सरकारी राशन दुकानदार के अभद्रता और अनियमिताओं के कारण आहत ग्रामीण का आक्रोश

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 96

योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं थम रहा राशन की दुकानों में भ्रष्टाचार
बसूली जाती हैं र्निधारित मूल्य से अधिक की राशी
ऐसे सरकारी राशन दुकानदार को सिस्टम के चलते न तो अधिकारियों का खौफ हैं न ही सरकार का सरकार किसी की भी हो नहीं पड़ता इनको कोई फर्क

.पूरा मामला जनपद हमीरपुर के ब्लाॅक मुस्करा के अन्तर्गत ग्राम खडेही लोधन का है, जहाँ सरकारी राशन की दुकान के दुकानदार ( कोटेदार)नाथूराम राजपूत हैं, जिन्होंने जुलाई माह 2019 की दिनांक 10 जुलाई को पूरे ग्राम सूचना कर सभी राशन धारकों को बुला कर, नियमों को ताक में रखकर फिंगर प्रिंट मशीन और राशन वितरण रजिस्टर में हस्ताक्षर और अंगूठे लगवा दिए, परन्तु कमाल की बात देखिए, आज दिनांक 24 जुलाई 2019 तक किसी भी राशनकार्ड धारक को राशन वितरित नहीं किया गया,
विभाग में साँठ-गाँठ के चलते ग्राम खडेही लोधन के अपात्रो के बी पी एल के राशनकार्ड बनवाने के एवज में 2000रुपए/भी राशनकार्ड कोटेदार नाथूराम द्वारा बसूले गये, और ए पी एल परिवारो को बी पी एल के राशनकार्ड बना दिए गये, तो वहीं बी पी एल परिवारों के लाल रंग के राशनकार्ड की जगह ए पी एल का राशन कार्ड दिया गया,
इतना ही नहीं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर तीन तीन माह का राशन गुम कर दिया,

जब हमारी टीम जिला आपूर्ति अधिकारी हमीरपुर के पास उक्त गांव की समस्या को लेकर पहुंची तो मीडिया को बाइट देने के अधिकार न होने का हवाला देते हुए अतिशीघ्र जांच कराकर उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया,

Share This Article
Leave a comment