पर्यावरण संरक्षण के लिए दौड़े झुंझुनू वासी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 08 at 1.37.20 PM

 

संजय सोनी –झुंझुनू,जुलाई। रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘रन फोर वन’जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। यह जागरूकता दौड़ कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर एक नम्बर रोड से होते हुए शहीद कर्नल जे.पी.जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने स्टेशन रोड से होते हुए गांधी चौक तक आयोजित की गई। दौड़ को विशिष्ट न्यायाधीश सुकेश कुमार जैन व पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

भारी बारिश होने के बावजूद भी पर्यावरण संरक्षरण हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने व पहल को आगे बढ़ाने हेतु सभी प्रतिभागियों द्वारा दौड़ को पूरा किया गया जो यह दर्शाता है कि आज प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आकर अपना योगदान दे रहा है। यह जागरूकता दौड़ पौधे लगाने, पौधों को गोद लेने व पर्यावरण सुरक्षा हेतु कदम उठाने के लिए एक जनजागृति कार्यक्रम था। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से 13 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का भी व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

दौड़ में समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी, अधिवक्ताओं, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, लीगल लिट्रेसी क्लब के विद्यार्थियों, स्काउट व गाईड विभाग, झुंझुनू नागरिक मंच द्वारा सहयोग दिया गया एवं भाग लिया गया। प्रतिभागियों को गांधी चौक पहुंचने पर पौधे वितरित किये गये और गांधी चौक में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, राजकीय अधिवक्ता, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, स्काउट गाईड, वन विभाग इत्यादि द्वारा वृक्ष लगाये जाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया व उक्त वृक्षों की सार संभाल करने का भी जिम्मा उठाने का संकल्प लिया। प्रतिभागियों को दौड़ पूरी करने पर प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

Share This Article
Leave a comment