आधे गाँव मे सीमेंट रोड आधे गाँव मे ना रोड ना नाली-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 172

ग्राम प्रधान द्वारा दुर्व्यवहार आधे गाँव मे सीमेंट रोड आधे गाँव मे ना रोड ना नाली का निर्माण प्रधान के खिलाफ रोष।

जनपद लखीमपुर खीरी के गोला तहसील के ब्लाक कुम्भी के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसपुर में ग्राम वासियों आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रास्ते मे पानी भरा रहता है। छोटे-छोटे बच्चे ग्रामीण वासी गंदे पानी व कीचड़ से गुजर के जाना पड़ता ना कोई सफाई कर्मचारी कभी नही आता है । पुराना खड़ंजा बना हुआ था जो बैठ गया है नाली भी नही बनी हुई है। बेचारे ग्राम बासी अपने आप कीचड़ में घुस कर निकलने का रास्ता बनाते है। उस पर निकलना मुश्किल ही नही नामुनकिन सा है उपरांत भी गांव के अंदर रोड का निर्माण नही हो पाया है।इसका खामियाजा गाँव वालों,आने-जाने वाले स्कूली बच्चों को, सामना करना पड़ता है और इसी कारण दुर्घटनाएं भी आये दिन होती रहती है लेकिन इसकी सुध कोई लेने वाला नही है.कई लोग तो फिसल कर गिर जाते है, जिन्हें काफी चोट भी आ जाती है। चुप्पी साधे हुए बैठे हैं गांव वालों का कहना है । काफी समय से प्रधान से रोड व नाली का निर्माण करने को ग्रामवासी कहते हैं। तो अनसुनी कर देते अपनी इस समस्या को कई बार ब्लाक कुम्भी में अवगत करा चुके हैं लेकिन मानो सत्ता में बैठे जनता द्वारा चुने हुए इन प्रतनिधियों के पास जनता की समस्या सुनने का समय नही है अब देखना ये होगा कि ग्रामवासी कब इस समस्या से निजात पाएंगे कई बार ग्राम पंचायत बैठक भी हुई उसमे इस रास्ते के लिये ग्राम प्रधान सजीदा बेगम पति बाबू खां से कहा गया। मगर अनसुनी कर देते है । गाँव मे मुस्लिम बस्ती में सीमेंट रोड बनी हुई है । विनोद मिश्रा के मकान से रास्ता शुरू होता हैं। प्रधान द्वारा हिन्दुओ से दुर्व्यवहार कैसा । जब कि इस समय भाजपा की सरकार है तब भी गांव की जनता की सुने वाला कोई नहीं शासन द्वारा ऐसे प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं होती है। हिन्दू बस्ती में विकास नही हुआ है।इसमें कहीँ ना कहीं शासन प्रशासन के अधिकारी भी लिप्त हैं । गाँव में तालाब व मार्ग पर दबंगों का अवैध कब्जा है । प्रशासन बेपरवाह इस से ग्रामीणों में रोष है।

Share This Article
Leave a comment