– गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न-आँचलिक ख़बरें-.मोहम्मद नजीर आलम के साथ बाबुल कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 257

– जिले में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले नगरपरिषद में मुख्य पार्षद के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया जिसमें उपमुख्य पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार पूर्व मुख्य पार्षद जगदीश यादव पूर्व उपमुख्य पार्षद पप्पू ठाकुर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र ठाकुर मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल इको स्मार्ट मैनेजर देवाशीष मिश्र के अलावा सभी वार्ड पार्षद एवं कर्मी मौजूद थे
सदर बाजार गांधी मैदान में प्रभारी अल्पसंख्यक मंत्री बिहार सरकार रमेश ऋषिदेव ने झंडोत्तोलन किया इस मौके पर डीएम महेंद्र कुमार ,एसपी मनोज कुमार उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा एसडीओ कयूम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे। मंत्री रमेश ऋषिदेव ने परेड का निरीक्षण किया जिसके बाद पुलिस कर्मी ने परेड कर सलामी दी इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने परेड में शामिल हुआ ,वहीं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की झांकी भी निकाली गई ,मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन के बाद स्वतंत्रता सेनानियों को पाग और दुपट्टा से सम्मानित किया गया इस मौके पर गांधी मैदान में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। झंडोत्तोलन के बाद मंत्री रमेश ऋषिदेव ने अपने संबोधन में सरकार के द्वारा किये जा रहे तमाम विकासात्मक कार्यों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।
राधेश्याम पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य कला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सभी बच्चों के अभिभावकों के अलावा राजद विधायक यदुवंश प्रसाद यादव स्कूल संस्थापक प्रो राधेश्याम यादव मौजूद थे

उत्पाद विभाग में भी अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया झंडोत्तोलन के पूर्व गार्डों ने सलामी भी दी

Share This Article
Leave a comment