सरोजिनी देवी स्मृति में कंबल वितरण के दौरान रेणु को किया याद-आंचलिक ख़बरें-रवि आनंद

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 01 18 at 4.16.19 PM

 

पटना। सरोजनी देवी की 19वीं स्मृति दिवस के अवसर पर राजेन्द्र नगर पी.आर.डी.ए ब्लॉक 2 कॉलोनी के पार्क में कंबल वितरण समारोह में फणीश्वरनाथ रेणु को याद किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रमिला वर्मा के संग रेणु जी के कनिष्ठ पुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू और उनकी बड़ी बहन नवनीता सिन्हा भी मौजूद थीं। स्थनीय लोगों ने वार्ड पार्षद से पार्क के नामकरण प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया ।इस अवसर पर जरूरतमंद को कम्बल के संग चूड़ा,दही और तिलकुट का वितरण करके मकरसंक्रांति मनाने में सहयोग दिया गया. इस अवसर पर वहाँ मौजूद लोगों से रेणु के कनिष्ठ पुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मार्च मे यहाँ के सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य एंव परंपरा फाऊंडेशन के चीफ ने रेणु के जन्मशती 4 मार्च 2021 को रेणु के नाम पर पुस्तकालय अपने फाऊंडेशन के द्वारा निर्मित कर उसका विधिवत उद्घाटन 4 मार्च को ही किया जाएगा. श्री राय ने उक्त कार्यक्रम मे पुस्तकालय को रेणु साहित्य समेत अन्य देश के सभी बडे साहित्यकारों की किताबों को रेणु परिवार की ओर से भेंट देने की बात कही.

WhatsApp Image 2021 01 18 at 4.16.18 PM
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री शशी सिन्हा ने बताया कि फणीश्वरनाथ रेणु के घर की उपेक्षा बहुत समय से हो रही थी। जिसकी पीड़ा उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार गुल्लू से साझा किया और तब से पार्क के रख रखवा करते हुए आज लोगों की सहमति से पार्क का नाम प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के नाम पर रखने का फैसला किया और आगमी 4 मार्च को रेणु जी की जयंती पर पार्क के पास लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment