जनता क्लिनिक का चौथे दिन ही औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 07 at 1.10.08 PM 2

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गंभीर है जिला कलेक्टर जैन

झुंझुनू।जिला कलेक्टर रवि जैन ने बुधवार को चूणा चौक स्थित जनता क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया। 26 जनवरी को शुरू किये गये जनता क्लिनिक पर चौथे दिन ही चिकित्सा और स्वास्थ्य की सेवाओं की जानकारी लेने पहुंच गए जिला कलेक्टर रवि जैन। जैन को माना जाता है स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर हर माह जिले के सबसे बड़े अस्पताल भगवानदास खेतान का भी करते रहते हैं दौरा और चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार की अनेक योजनाओं पर करते है चर्चा।जनता क्लिनिक पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे रवि जैन ने क्लिनिक पर दिखाने आए हुए मरीजों से बात कर उनकी समस्या सुनी।इस अवसर पर मौजूद सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर,डीपीएम डॉ विक्रम सिंह अरबन डीपीएम सियाराम पूनिया को व्यस्थाओं में ओर अधिक सुधार करने के निर्देश दिए।मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि पहले उन्हें बीपी नपवाने जैसे नॉर्मल काम के लिए बीडीके अस्पताल जाना पड़ता था लेकिन चूणा चौक में जनता क्लिनिक खुलने से यहीं पर सुविधा मिलने लग गई है।

Share This Article
Leave a comment