झुंझुनू-‘दुष्कर्म,हत्या के विरोध स्वरूप चिड़ावा रहा बन्द-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 05 at 8.07.53 PM

बलात्कारियों का पुतला फूंक,दिया ज्ञापन

झुंझुनू।जिले के चिड़ावा उपखंड में विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल,जनकल्याण सेवा संस्थान, गौ रक्षादल जागरूक सेवा सीमित सामाजिक संगठनों व निजी शिक्षण संस्थानों के आहवान पर हैदराबाद में पशु चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ बलात्कार व निर्मम हत्या व राजस्थान के टोंक में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत कर निर्मम हत्या के विरोध स्वरूप चिड़ावा शहर पूर्णतया बन्द रहा।
देशभर में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में समस्त सामाजिक संगठनों द्वारा चिड़ावा बन्द का आहवान किया गया था।
देशभर में महिलाओं व छोटी बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातर बढ़ती जा रही है।जिनमे बलात्कार के बाद हत्या की घटनाएं आम बात हो गई है।खासकर अबोध बालिकाओं पर अत्याचार लगातर बढ़ रहे है।हाल ही में हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका के साथ सामुहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई,इसी प्रकार राजस्थान के टोंक में भी 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर बलात्कारी ने उसी के बेल्ट से गला घोंट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी जो शर्मनाक व इंसानियत को झकझोरने वाली घटना है।देश भर में प्रतिदिन सैकड़ो दुष्कर्म घटनाएं हो रही है।घटनाएं कम होने के बजाए लगातार बढ़ रही है।जो हमारे समाज व देश के लिए शर्मनाक बात है।बलात्कार जैसे बढ़ते हुए जघन्य अपराधों के खिलाफ 5 दिसम्बर को भारत बन्द का आह्वान किया गया था उसी के चलते आज सभी समाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों द्वारा चिडावा कस्बा बन्द का आह्वान रहा।बन्द के दौरान रविन्द्र कॉलेज की छात्राओं व सामाजिक संगठनों द्वारा मौन रैली निकाली गयी,जो पंचायत समिति,कबूतर खाना बस स्टैंड से विवेकानंद चौक होते हुए मुख्य बाजार से होते हुए वापस विवेकानंद चौक में समाप्त हुई।विवेकानंद चौक में ही दुष्कर्म पीड़िता हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी व टोंक की 6 साल की बच्ची को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई वहीं बलात्कारियों का पुतला फूंका गया।
छात्राओं के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी जेपी गौड़ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
बन्द के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
बन्द में जनकल्याण सेवा संस्थान अध्यक्ष रविकान्त शर्मा,जागरूकता सेवा समिति के संदीप राव,प्रदीप नेहरा (लोहिया स्कूल सचिव) रविंद्रा कॉलेज के निदेशक प्रमोद वेदपाल,विहिप बजरंगदल के अशोक शर्मा,नरेश सैनी,आशीष जांगिड़,योगेश भारतीय,प्रकाश रोहिला,विकास पायल,प्रदीप सैनी,मनीष धाभाई,वरुण बिन्नी,हरीओम सैनी,शानू पारीक,विकास खंडेलवाल,पवन चेतीवाल सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शांतिपूर्ण बन्द में व्यापार मण्डल निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा चिड़ावा बन्द में पूर्ण सहयोग रहा वहीं आवश्यक इमरजेंसी सेवाओं को बन्द से बाहर रखा गया।

Share This Article
Leave a comment