जिला चिकित्सालय में चल रहा दलाली का व्यापार-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 66

जिला चिकित्सालय में चल रहा दलाली का व्यापार बीएमओ को भनक तक नहीं

सिंगरौली जी हां मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले के जिला चिकित्सालय बैढन जहां पर प्रतिदिन मरीज अपने इलाज के लिए जाते हैं वहीं पर दूसरी ओर जिला चिकित्सालय में बैठे पर्ची काटने वाले डॉक्टर खुलेआम मरीजों से कर रहे दलाली और रिसीविंग के नाम पर वसूली कर रहे जिनका मामला आया सामने। कल दिनांक 12 फरवरी 2019 को जिला चिकित्सालय में गए इलाज के लिए मरीज जब रिसीविंग मिस प्रतीक्षा जी के नाम से कटी जिस रिसीविंग पर अमाउंट जीरो था जिनसे रिसीविंग के नाम पर ₹60 वसूली किया गया जब इसकी जानकारी वहां पर जिला चिकित्सालय में गए कवरेज के लिए संवाददाता के कान में बड़ी कब संवाददाता ने जिला चिकित्सालय में रिसीविंग काट रहे डॉक्टर से बात किया तो उन्होंने साफ अक्षर में बोला कि मैं रिसिविंग नहीं करता हूं और ना ही मैं पैसा लिया हूं तब संवाददाता ने रिसीविंग में लिखी टाइमिंग को दिखाया जिस टाइम पर रिसीविंग कटी हुई है तब आत्माराम बैस के बगल में बैठे भैया ने टाइमिंग देख बोले आत्माराम यह रिसीविंग तो आपने काटी है इस टाइम पर आपकी ड्यूटी लगी हुई थी तब आत्माराम डरते हुए आवाज में कहे जी हां रिसीव मैंने काटा है फिर बगल में बैठे भैया ने कहा कि रिसीविंग आप ने काटा है तो पैसे किस बात के लिए इतने में आत्माराम की बोलती बंद फिर कुछ देर बाद आत्माराम ने अपने जेब से पैसे निकाल कर 60 रूपए इलाज के लिए गए मरीज को देने लगे जिन से वसूली की लेकिन इलाज के लिए गए मरीज ने वह रुपए नहीं लिए इसके बदले कहा की आज हम से पैसा लिए हैं आप कल न जाने कितने लोगों से पैसा लेते आ रहे होंगे ऐसे में आप कितने लोगों से पैसा लेकर वसूली कर रहे आपके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए इतना कह कर युवक वहां से चला गया

Share This Article
Leave a comment