फिरे सिंह गुर्जर ने नुक्कड़ सभा में विपक्षी पार्टियों पर बोले तीखे बोल-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 176

 

बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी फिरे सिंह गुर्जर ने नुक्कड़ सभा में विपक्षी पार्टियों पर बोले तीखे बोल विकास कार्य नहीं करा कर सिर्फ किए झूठे वादे

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां इस समय चुनाव नजदीक हैं तो वही प्रत्याशी भी पीछे नहीं है बसपा की बात करें तो बसपा पार्टी ने सबसे पहले अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है जिसमें प्रभारी प्रत्याशी फिरे सिंह गुर्जर ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव चकफेरी, आदमपुर, आसकपुर, बड़ा माजरा आदमपुर, पुटसल, और तरौली सहित दर्जनों गांव में जाकर नुक्कड़ सभा में कहां की उत्तर प्रदेश में जितना विकास कार्य बहुजन समाज पार्टी की नेता बहन कुमारी मायावती ने किया था उतना कार्य कोई सरकार नहीं कर सकती| माननीय बहन मायावती की सरकार में अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचते थे और आम जनता की समस्याओं को सुनकर निराकरण करते थे परंतु आज भाजपा सरकार में कोई अंकुश नहीं है| भाजपा की सरकार चुनाव नजदीक आने पर आए दिन झूठे और खोखले वादे कर रही है लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है क्योंकि कोरोना काल के टाइम इस सरकार ने किसी की मदद नहीं की बल्कि बड़े पैमाने पर उत्पीड़न किया| पूर्व में रही सपा सरकार में हसनपुर क्षेत्र में सपा के नेताओं ने क्षेत्र के गरीबों, पिछड़ों और दलितों के साथ बड़े पैमाने पर भेदभाव करके उनके रोजगार छीने गए उनकी जमीनों पर अवैध कब्जे सपा के माफियाओं द्वारा किए गए और निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा गया था जो यह किसी से छिपा नहीं है आगामी वर्ष 2022 में हसनपुर की जनता भाजपा और सपा के लोगों को सबक सिखाएगी| बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है आज हर समाज के लोग भारी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं निश्चित रूप से आगामी 2022 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष बदन सिंह गौतम, कैलाश, मिंटू गुर्जर, अंकुर भड़ाना, पप्पू , प्रवीण कुमार, अजित तंवार, रमेश सैनी प्रधान जी, हरिश्चंद्र राणा बीडीसी, लख्मी सिंह, किशोर गिरी, फिदा हुसैन, मोहम्मद कामिल, कमल सिंह राणा, लालमन खड़कवंशी, भोज राम सैनी, बबलु राणा, अतर सिंह भगत जी, हसमत अली, हरवीर ठाकुर, उदय वीर ठाकुर, जहीर, गुड्डू, महेंद्र आदि लोग मौजूद रहे |

 

Share This Article
Leave a comment