गाजियाबाद- भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष ने एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत के लिए बैठक की-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
collage

भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने एमएलसी चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए नेहरू नगर स्थित भजपा कार्यलय पर प्रथम संगठनात्मक बैठक कर अपनी कार्यशैली का शंखनाद किया.बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में एमएलसी चुनाव के प्रदेश प्रभारी व् पूर्व संगठन महामंत्री ब्रिज बहादुर उपस्थित रहे. उन्होंने कहा पिछली बार हम इस चुनाव में बहुत कम अंतर से हारे थे हमें अपनी कम हार के अंतर को अपने प्रयास से बहुत बड़ी जीत हासिल कराकर जीत का हार अपने प्रत्याशी के गले में डालना है. बैठक के दौरान अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी नए मंडल अध्यक्ष व् शेष सभी मंडल अध्यक्षों का पहली बैठक में स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि महानगर के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा गत दिनों में किये गए मेरे स्वागत अभिनन्दन के लिए पहले मंच के माध्यम से सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ ओर विश्वास दिलाता हूँ कि संगठन की परिपाटी पर कार्यकर्ताओं के समायोजन के साथ साथ कार्यकर्ताओं का पूर्ण सम्मान किया जायेगा तथा उनके सुख दुःख में शामिल रहते हुए अपनेपन का एहसास सदैव जीवंत रहेगा. इस संगठन के कार्यकाल को कार्तकर्ताओं के पूर्ण सम्मान का कार्यकाल बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जाएगा.बैठक में एमएलसी प्रत्यासी दिनेश गोयल ने मुख्य अतिथि बृजबहादुर का स्वागत अभिनन्दन करते हुए सभी मंडल अध्यक्षों को पटका व् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. बैठक में सूचीबद्ध कार्यकर्ता उपस्थिति से बैठक कक्ष खचाखच भरा हुआ था. इस अवसर पूर्व विधायक कृषणवीर सिरोही, गोविंद चौधरी, अमरदत्त शर्मा, अश्वनी शर्मा,पूनम कौशिक, बॉबी त्यागी,राजीव अग्रवाल, राजेश त्यागी, अमित mudgal, पप्पू पहलवान, विनय चौधरी, पप्पू नागर, संजय कुशवाह, गौरव चोपड़ा,धीरज शर्मा, जयकमल अग्रवाल, अनुज शर्मा, मिडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी,बब्बल यादव, महेंद्र यादव, सोमबीर फौजी, मंडल अध्यक्ष दुष्यंत पुंढीर अमित रंजन पंकज राज संजीव त्यागी सुदेश कश्यप ज्ञानेंद्र सिंगल मदन राय राजेश गुप्ता अमरीश त्यागी नितिन गोयल अजय शुक्ला सुधीर शर्मा नवनीत गुप्ता संदीप प्रसाद बलराम रावल पितांबर पाल संजीव झा भूपेश शर्मा नागेंद्र चौहान,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Share This Article
Leave a comment