लेखपाल की शिकायत करना एक दलित महिला को पड़ा महंगा-आँचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 220

अधिकारियो के समाने हुई महिला की पिटाई बरेली के तहसील मीरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस पर दो महिला कांस्टेबलों ने फरियादी महिला सोनी को जमकर पीटा ।
फरियादी महिला का कसूर इतना था कि वह अपनी बात को कहने के लिए अधिकारियों के सम्मुख जाकर कुछ बताना चाहती थी दरअसल एक साल से अपने पट्टे की जमीन के कब्जे को लेकर चक्कर काट रही । पुलिस के इशारे पर थाना मीरगंज की महिला कांस्टेबलों ने पहले तो फरियादी महिला सोनी निवासी ग्राम बैरम नगर को रोकना चाहा जब वह नहीं रुकी तो महिला कांस्टेबल ने अधिकारियों के सामने ही उसे संपूर्ण समाधान दिवस कमरे में से घसीट लाई और अधिकारियो और तमाम लोगों से सामने पीड़ित महिला की पिटाई लगाई जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा पीड़ित महिला को अधिकारियों के सामने पीटा गया ।सरकार भले ही नारी सम्मान की बात करती हो मगर एक बार तहसील मीरगंज समाधान दिवस में यह सब हवा हवाई साबित हुई और जिले से आए बड़े अधिकारी भी पीड़ित महिला की पिटाई का तमाशा देखते रहे। आरोप है ग्राम बैरम नगर के हल्का लेखपाल ने उसके पट्टे की जमीन पर दबंग लोगो का कब्जा करवा दिया है और अब उसकी जमीन का पट्टा किसी अन्य जगह नापने की लिए दो लाख मांग रहे है ।

बरेली उत्तर प्रदेश से मोअज्जम हुसैन जाफरी की रिपोर्ट

Share This Article
Leave a comment