आज से 6 शासकीय उमावि में आयोजित होंगे 15 दिवसीय अध्ययन कैंप -आंचलिक ख़बरें संतोष पाटीदार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

==============
खरगोन 04 फरवरी 2020/ मिशन 1000 अंतर्गत चयनित विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम माह दिसंबर 2019 में आयोजित हुई थी। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिन विद्यालयों में कक्षा 10वीं के गणित विषय का परीक्षा परिणाम 33 प्रतिशत से कम रहा है, उन स्कूलों में 15 दिवसीय कैंप आयोजित होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि जिले की ऐसी 6 स्कूलें शासकीय उमावि बलवाड़ा, बलकवाड़ा, बोरावां, काटकूट, बालक सनावद व मगरखेड़ी है, जहां अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं के गणित विषय का परीक्षा परिणाम 33 प्रतिशत से भी कम रहा है। इन स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर 15 दिवसीय अध्ययन कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। यह अध्ययन कैंप आज बुधवार 5 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित होंगे।

इन स्कूलों के प्रति वरिष्ठ कार्यालय द्वारा व्यक्त की अप्रसन्नता

जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की जिले की ऐसी 6 स्कूलें ऐसी है, जहां कक्षा 10वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है। इन स्कूलों के प्रति वरिष्ठ कार्यालय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की है। इन स्कूलों में शासकीय उमावि बोरावां, बालक सनावद, कन्या सनावद, मगरखेड़ी, बैड़िया व काटकूट शामिल है। इन स्कूलों के प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री डोंगरे ने पत्र लिखकर निर्देश दिए कि विद्यालय की त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणामों का विषयवार विश्लेषण तथा समीक्षा करें। साथ ही विषयवार डी व ई-ग्रेड के विद्यार्थियों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए विशेष निदानात्मक कक्षाएं संचालित करें।

Share This Article
Leave a comment