सिंगरौली-शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय खुटार में बाहरी लड़के करते हैं आवारागर्दी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 73

सिंगरौली अब तक की बड़ी खबर शासकीय हाई सेकेंडरी विद्यालय खुटार से आ रही जहां पर विद्यालय में पदस्थ छात्र छात्राओं से अलग बाहर के लड़के विद्यालय के अंदर आकर करते हैं आवारागर्दी विद्यालय परिवार बना अनजान ऐसा ही एक मामला हाई सेकेंडरी विद्यालय खुटार का आ रहा जहां पर विगत 2 महीने पूर्व विद्यालय प्रांगण के अंदर विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं के सामने कन्हैया सिंह नामक लड़के ने विद्यालय प्रांगण के अंदर आकर विद्यालय में पदस्थ छात्रा को किया अपमान एवं अभद्रता तरीके से तरह-तरह की दी गालियां एवं शिक्षकों को भी लड़के ने किया अभद्रता पूर्वक व्यवहार एवं लड़के ने अपने लोकल होने का जताया हक 2 महीने बीत गए विद्यालय प्राचार्य के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं विद्यालय बना अनजान जब कन्हैया सिंह नामक लड़के ने विद्यालय में छात्रा के साथ किया अभद्रता तरीके से व्यवहार तब विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य आरके दुबे लेकिन इन्होंने आज तक कन्हैया सिंह नामक लड़के के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किए ना ही इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचना दिए कुछ दिन बाद विद्यालय के प्राचार्य आरके दुबे का हुआ स्थानांतरण विद्यालय में नए प्राचार्य के रूप में टोपो ने पदभार संभाला जब इस संबंध में संवाददाता को विद्यालय में किसी अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा सूचना मिली के विद्यालय के अंदर इस तरह का कृत्य हो रहे और विद्यालय के प्राचार्य बने अनजान विद्यालय परिवार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा यह भी कहा गया कि हमारे प्राचार्य कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं आज एक छात्रा के साथ हो रहा कल किसी अन्य छात्रा के साथ होगा अगर इसी तरह प्राचार्य अंजान बने रहे तो किसी बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है जिसकी जानकारी लेने संवाददाता जब विद्यालय में पहुंचे तब विद्यालय की छात्रा ने दिया बयान और कहां मेरे विद्यालय में एक छात्रा के साथ हुआ अभद्रता से व्यवहार कन्हैया सिंह नामक लड़का रोजाना हमारे विद्यालय में आता है और अपनी बाइक मोटरसाइकिल लेकर आता है और विद्यालय की ग्राउंड का चक्कर काटता है और छात्राओं को अपनी गंदी नजर से देखता है इसमें हमारे शिक्षक एवं प्राचार्य कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं तब संवाददाता ने विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य टोपो से मामले की जानकारी लेनी चाहिए तब प्राचार्य ने अपनी व्यस्तता का बहाना बताकर घटना को छुपाने में नजर आ रहे हैं संवाददाता को किसी अन्य दिन आने के लिए कह रहे प्राचार्य टोपो

Share This Article
Leave a comment