सिंगरौली-निगाहें खदान में एक बार फिर ट्रक पलटा जिसमें डेढ़ दर्जन श्रमिक लोग घायल हुए-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 11 at 2.26.44 PM

अजय पांडे ब्यूरो रिपोर्ट आंचलिक खबरें
मंगलवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे निगाही खदान रोड पर एक ट्रक पलट जाने से उसमें सवार डेढ़ दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए एनसीएल निगाही परियोजना का खुला ट्रक क्रमांक
एमपी 53 जीए 0629
सीएचपी टाइम ऑफिस से पुरानी पीएचपी की ओर बढ़ रहा था कि कुछ ही दूर जाने के बाद उसका ब्रेक फेल हो गया सिंगल रोड और ढाल होने के कारण एनसीएल का ट्रक चालक वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा था उसी समय एक ट्रक से आता दिखाई दिया सिंगल रोड होने के कारण टकराने के भय से चालक ने बाई और के किनारे ट्रक को चढ़ा दिया और सामने से आ रहे ट्रक जब तक उसे क्रोध करता तब तक वह पलट के साथ की संख्या में कर्मचारी और लगभग 15 की संख्या में एचपी में कार्य करने वाले संविदा कर्मचारी सवार थे खदान क्षेत्र में हुई दुर्घटना में गनीमत यह रही कि ट्रक में बैठे लोगों की जानें बच गई वरना एक भयावह दुर्घटना निगाही खदान में हो जाती सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके स्थल पर मतदाता ने जानकारी देते हुए हमें बताया कि सभी संविदा श्रमिक सीएचपी ऑपरेशन ठेकेदार एसडी सिंह के बताए जा रहे हैं इनमें से कई को देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी कई अभी भी उपचरार्थ भर्ती बताए जा रहे हैं। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे घायलों से आधा दर्जन से अधिक घायल प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही चले गए बताया जाता है कि उनके सुपरवाइजर से श्रमिकों की चिकित्सा पुस्तिका मांगी गई लेकिन उपलब्ध ना होने के कारण उन्हें फर्स्ट एड देकर बाहर कर दिया गया।
वहीं घायलों में शामिल लोगों की जानकारी हमारे संवाददाता ने अस्पताल जा कर दी घायलों में एनसीएल कर्मचारी चालक राम सिया यादव पिता जगन्नाथ यादव रवि प्रताप सिंह पिता विजय प्रताप सिंह सीएचपी फिटर, अप्रेंटिस करने वाले आशीष कुमार पिता छोटेलाल सिंह, जुरेंद्र पंर्दे पिता केमोर सिंह, संविदा कर्मचारी कुसुम कली पत्नी हरिदयाल कोल, विजय प्रसाद पिता गंगा प्रसाद साह पंचवटी पत्नी रामलाल सिंह, मनोकामना सिंह पिता भगवान दास, बोध कन्या सिंह पत्नी हीरा सिंह, श्यामकली सिंह पत्नी हरि शंकर सिंह शामिल हैं.!

Share This Article
Leave a comment