झुंझुनू-शामिका के सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में जी.बी. मोदी व आरियन डांस एकेडमी ने मारी बाजी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 07 at 7.38.41 PM

झुंझुनू।श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्वविद्यालय में चल रही शामिका में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के चौथे दिन सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से आये शिक्षिण संस्थाओ के विद्यार्थियो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में रंग बिरंगी वेसभूषा में सज-धज के आये विद्यार्थियो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। जिसे दर्शको ने खूब सराहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेजेटी के सी.ई.ओ. अशोक हरलालका थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेसिडेंट बी.के. टीबडेवाला ने कि। जिसमें स्कूल वर्ग में प्रथम स्थान पर जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल रही। द्वितीय स्थान पर आदर्श बाल निकेतन स्कूल व केन्द्रीय विश्व विद्यालय तथा तृतीय स्थान पर ए.बी.एस. इंटरनेशनल स्कूल उदवास व चावो दादी विद्याकुंज झुंझुनू रही। इसी प्रकार कॉलेज स्तर के ग्रुप में आरियन डांस एकेडमी सिंघाना प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर जेजेटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियो ने मारी बाजी तथा तृतीय स्थान पर रामादेवी पी.जी. कॉलेज नूआं की टीम रही। पूर्व में मां सरस्वती के आगे अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन मदन राजोरिया ने किया। कार्यक्रम संयोजक निधि यादव ने प्रतियोगिता के नियमो की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. शशी मोरोलिया, अशोक हरलालका, डॉ. विजयमाला, डॉ. ध्रमेन्द्र, डॉ. इकराम कुरेशी, डॉ. प्रीसीयश, प्रेमलता टीबडेवाला, डॉ. महेन्द्र पूनियां, डॉ. अरूण चौधरी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment