तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्त हुई सिंगरौली पुलिस-आंचलिक खबरें अजय शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 20 at 6.32.21 PM

सिंगरौली विगत कई दिनों के भीतर जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत घटित सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने तेज रफ्तार और ओवर लोडेड बड़े वाहनों पर यातायात विभाग और जिला पुलिस को दिए सख्त कार्यवाही के आदेश:-

WhatsApp Image 2020 01 20 at 6.32.17 PM

आज सुबह 9:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अजय प्रताप सिंह और यातायात पुलिस की टीम ने जयंत चौराहे पर भारी वाहनों की सख्ती से चेकिंग की, चेकिंग में मोरबा, सिंगरौली, निगाही बैढ़न और दुधिचुआ तरफ से आने और जाने वाले वाहनों की जाँच की गई।

वाहन चेकिंग में विशेषत: ट्रेलर, बसों, और हाईवा जैसे बड़े वाहनों की जांच की गई जांच में कुल 22 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए यातायात विभाग द्वारा ₹8000 का समन शुल्क वसूला गया, इसके अलावा 2 ट्रेलर और एक बस में स्पीड गवर्नर अथवा गति नियंत्रक यंत्र नहीं पाए जाने पर वाहनों को न्यायालय पेश किया गया जयंत के बाद में यातायात पुलिस द्वारा निगाही मोड़ पर चेकिंग करते हुए दो रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिलें जिनमें साइलेंसर नियमानुसार नहीं मिलने पर कार्यवाही की गई।

यातायात पुलिस द्वारा यह कार्यवाही और मुहिम आगामी दिनों में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, संस्थानों पर लगातार जारी रहेगी, साथ ही ट्रेलर, बस और हाईवा जैसी गाड़ियों पर तेज रफ्तार, स्पीड गवर्नर नहीं लगे होने पर, ओवरलोडिंग, ड्रंकन ड्राईविंग और प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर न्यायिक प्रकरण बनाये जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment