सुपौल-हत्या कर दुर्घटना की शक्ल देने का आरोप-आंचलिक ख़बरें-नाजीर आलम के साथ राहुल झा

News Desk
By News Desk
4 Min Read
maxresdefault 67

–जिले मे वैसे भी अपराध चरम पर है इस बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है , जब एक पीड़ित परिवार के व्यक्ति ने सदर थाना और डीएसपी को आवेदन देकर ये आरोप लगा रहा है कि पिछले 7 अक्टूबर को उनके भाई ब्रह्मदेव शर्मा कि सड़क दुर्घटना मे मौत नहीं हुई बल्कि साजिश के तहत कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था .पीड़ित परिवार ने मामले कि जांच कर समुचित कर्रवाई की मांग की है .–दरअसल पिछले सात अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र के परसरमा के समीप पुलीस को सड़क किनारे एक अज्ञात लाश मिला था ‘ पास मे ही टेम्पो भी पलटा हुआ था और एक कार भी भी पलटी हुई थी लिहाजा पुलिस ने इस मामले मे सड़क दुर्घटना मे हुई अज्ञात की मौत को लेकर चौकीदार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया , दो दिन तक लाश की पहचान भी नहीं हो सकी तीसरे दिन उक्त शव की पहचान बैरो निवासी ब्रह्मदेव शर्मा के रूप मे हुई जो ननिहाल मे ही रह रहा था .जिसके बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया गया .-इधर मामले मे नया मोड़ तब आ गया है जब मृतक के भाई प्रमोद शर्मा ने सदर थाना और अनुमंडल पुलिस अधिकारी को आवेदन देकर ये कह रहा है कि उसके भाई की सड़क दुर्घटना मे मौत नहीं हुई है बल्कि साजिश के तहत उसकी हत्या कर उसे दुर्घटना की शक्ल दी गयी है , आरोप के पीछे तर्क भी दे रहे हैं की सड़क दुर्घटना मे मौत होती तो टेम्पो भी क्षति ग्रस्त होता जबकि टेम्पो सही सलामत है इतना ही नहीं उस दिन जो उसके साथ टेम्पो पर सवार थे वो लोग भी इसकी जानकारी किसी को नहीं दिया ना ही टेम्पो चालक के द्वारा कुछ बताया गया है ये भी आरोप है की वो सारे लोग अभी फरार भी हैं कहा की जब उसके भाई की दुर्घटना मे मौत हुई तो उसके साथ वाले तीन चार लोग कहाँ गए जिसके चलते दो दिन तक अस्पताल मे लावारिस अवस्था मे लाश रखा रहा.मृतक के भाई और परिजन का आरोप है की ब्रह्मदेव की शादी सात आठ साल पहले रोशनी देवी से हुई थी , विगत दो वर्षों से पति पत्नी मे अनबन चल रहा था जिसके चलते ब्रह्मदेव बाहर रहता था और उसके गैर हाजिरी मे रोशनी देवी का गांव के कुछ लोगों के साथ नजदीकी बढ़ गया , घटना के दिन से दो दिन पहले ही ब्रह्मदेव परदेश से कमाकर बैरो लौटा था आरोप लगाया है की मृतक की पत्नी ने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचकर ब्रह्मदेव की हत्या कर दी है .पीड़ित परिजन ने आवेदन देकर इस मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कर्रवाई की मांग की है ‘लगाए गए आरोप मे कितनी सच्चाई हैं ये तो पुलिस के द्वारा जांच के बाद ही सामने आ पाएगा फिलहाल इस मामले मे कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं .

Share This Article
Leave a comment