मांगो को लेकर बैंक कर्मचारी कर रहे हैं हड़ताल-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 67

बैढ़न थाना अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा बैढ़न में लगभग कई कर्मचारी अपने मांगो को लेकर बैंक शाखा के बाहर कर रहे हैं हड़ताल!

1.अध्यक्ष कर्मचारी संघ सीधी-सिंगरौली
निशांत कुमार
2.अध्यक्ष ऑफिसर रीवा
वीरेंद्र कुमार
3. श्री जगरूप प्रसाद 4,संदीप शांडिल्य 5 ,श्रीमती संगीता मौर्या 6, श्वेता कुमारी 7,श्री सचिन सिंह 8, चंद्रशेखर प्रसाद 9,राकेश कुमार10,महिपाल सिंह 11, मनीष कुमार12,हेमंत सिंह ,शंभू कुमार, प्रभात कुमार, m.m. तिर्की, अविनाश राय,अमित पाल, विजय मिश्रा, राजेश भारती,सर्फराज आलम-अन्य कई कर्मी बैठे अपने मांगों को लेकर धरने पर।

मध्यांचल ग्रामीण बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन केक्षेत्रीय इकाई सीधी सिंगरौली मेआम हड़ताल पर बैठे बैंक कर्मचारी जिनकी प्रमुख मांगे है

1, बैंकिंग उद्योग में 11 वेतन समझौता शीघ्र संपन्न कर ग्रामीण बैंकों में तत्काल लागू किया जाए
2, ग्रामीण बैंकों में समस्त सुविधाएं योजक बैंक के समतुल्य लागू किया जाए।
3, एन.पी.एस. को समाप्त किया जाए एवं पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए।
4. सभी के लिए न्यूनतम वेतन ₹21000 प्रतिमाह से कम ना हो तथा इसे मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाए।
5. स्थाई 12 मासी कामों के लिए ठेका प्रथा बंद हो, ठेका/ संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी जो नियमित कर्मचारी का काम कर रहे हैं उन्हें नियमित किया जाए। ,जबकि उन्हें नियमित नहीं किया जाता नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन व भक्ता दिया जाए।
6. बोनस और प्रोविडेंट फंड की अदायगी से सभी बाध्यता सीमा हटाई जाए, ग्रेच्युटी का भुगतान45 दिन प्रतिवर्ष के हिसाब से किया जाए।
7.सबके लिए पेंशन सुनिश्चित किया जाए, ईपीएफओ द्वारा सभी को 1000रू.की जगह 10000 रू.प्रति माह पेंशन दिया जाए।
9. श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए तथा श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधनों को वापस लिया जाए।
10. केंद्र व राज्य सरकार के सार्वजनिक इकाइयों/ अंडरटेकिंग उपक्रमों के विनिवेश पर रोक लगाई जाए.!

Share This Article
Leave a comment