अवैध शराब के विरूद्ध थाना रायपुरिया पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, कुल 120 लीटर अवैध शराब मय स्वीफ्ट कार कुल किमती 3,26,400/- रूपये की जप्त-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 29 at 1.33.11 PM 1

झाबुआ, नशामुक्ति अभियान एवं अवैध शराब माफीयाओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त एसडीओपी के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहे है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर के नेतृत्व में दिनांक 28.11.2022 को थाना रायपुरिया पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि बिजली ग्रीड के सामने , रायपुरिया रोड पर एक व्यक्ति स्वीफ्ट कार मे अवैध शराब बेचने के लिये कही ले जाने के लिये खडा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बिजली ग्रीड पहूँची। जहाँ एक स्वीफ्ट कार खडी हूई दिखी। जिसे थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी की गई। एक लड़का स्वीफ्ट कार से निकलकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम गणेश पिता लुणा परमार उम्र 28 साल निवासी ग्राम रसोडी थाना रायपुरिया का होना बताया। स्वीफ्ट कार को चैक करने पर उसमें कुल 120 लीटर अवैध शराब कुल किमती 26,400/- रूपये की होना पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी गणेश को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना रायपुरिया में आबकारी एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त की गई सामग्री :-
01. कुल 120 लीटर अवैध शराब कुल किमती 26,400/- रूपये
02. एक स्वीफ्ट कार किमती 3 लाख रूपयें
कुल किमती मश्रुका 3,26,400/-रू.
सराहनीय कार्य में योगदान :-
उक्त सराहनीय कार्य में निरी. राजकुमार कुंसारिया हमराह उनि अशफाक खान ,प्र.आर. 111 विजय शर्मा , प्र.आर. 475 विनोद डोडीयार , आर 377 प्रकाश , आर 200 सुरेश ताड , आर 555 सुरेश , आर 29 अविनाश का योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment