मजदूर सेवार्थ पाठशाला पर मनाया छात्रा का जन्म दिवस-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 234

ऊनी वस्त्रों सहित कापी किताब एवं पेन पेन्सिल आदि का किया वितरण, बल्ला का डेरा, झांसी रोड पर संचालित है पाठशाला.

 

25 दिसंबर को मजदूर सेवार्थ पाठशाला बल्ला का डेरा डबरा पर पाठशाला में पढ़ने वाली कुमारी हिमांशी माझी जो, पाठशाला में अध्ययन करती है का जन्म दिवस मनाया गया एवं बच्चों को इस ठंड से बचाने के लिए रॉयल कॉलेज के डायरेक्टर राजीव श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार श्याम श्रीवास्तव ‘सनम’ एवं एस आर एम मल्टी स्पेशियलिटी हास्पीटल डबरा के डायरेक्टर डॉ. सागर श्रीवास्तव आदि समाजसेवियों की ओर से गर्म ऊनी कपड़े, फल, पेन, कॉपी, स्लेट , मास्क वितरण किया गया पाठशाला के स्वयंसेवक राम हेत रजक एवं रिक्की जायसवाल कुमारी नेहा मांझी उपस्थित रही पाठशाला के संचालक बृजेश शुक्ला ने पाठशाला परिवार की ओर से पाठशाला में पढ़ने वाली बच्ची के जन्मदिन पर उसे बधाई दी और समाज के सभी बुद्धिजीवी वर्ग को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इन बच्चों को इस कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े एवं विद्या ज्ञान के लिए स्टेशनरी वितरित की, इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को भी उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें भाजपा डबरा की ओर से जीता रावत, पोषण सिंह आदि सहित तमाम वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई, विशेष अतिथियों में डबरा के पत्रकार घनश्याम बाबा, रामकुमार श्रीवास्तव,श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, शिक्षक दीनदयाल जी, साफ्टवेयर इंजीनियर समीर श्रीवास्तव आदि के साथ छात्र छात्राओं के पालक एवं अभिभावक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान जन गण मन के साथ किया गया.

Share This Article
Leave a comment