चित्रकूट मेला में 7 कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात-आँचलिक ख़बरें-संचिता मिश्रा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

चित्रकूट अमावस्या मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती
सतना – जिले के प्रसिद्ध धर्मस्थल चित्रकूट में 4 दिसंबर को आयोजित अमावास्या मेले में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां पीएस त्रिपाठी ने शांति, कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। प्रत्येक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को मेला ड्यूटी के दौरान सहयोग प्रदान करने दो-दो पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को 8 जोन में विभक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार प्रथम जोन (प्रदक्षिणा द्वारा राम मोहल्ला) में प्रभारी तहसीलदार नितिन कुमार झोड़, द्वितीय जोन (प्राचीन मंदिर) में प्रभारी तहसीलदार अखिलेश शर्मा, तृतीय जोन (मेला कंट्रोल रुम) में नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, चतुर्थ जोन (भरत घाट) में नायब तहसीलदार अजीत तिवारी, पंचम जोन (हनुमान धारा) में राजस्व निरीक्षक डॉ सुदामा प्रसाद, षष्टम् जोन (गुप्त गोदावरी) में राजस्व निरीक्षक राजेश शुक्ला एवं सप्तम जोन (सती अनुसुइया) में राजस्व निरीक्षक रामकुमार रावत की नियुक्ति कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में की गई है। अष्टम जोन (पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस) के लिए पटवारी रावेन्द्र सिंह एवं आशीष सिंह को नियुक्त किया गया है।

Share This Article
Leave a comment