बछवाड़ा-विधुत स्पर्शाघात से बच्ची की मौत,दो दिनों में दो बच्चों की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया तीन घंटे तक एनएच 28 जाम-आंचलिक ख़बरें- राकेश को यादव

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 30 at 7.54.37 PM

 

राकेश कु०यादव:~

बछवाड़ा (बेगूसराय):~ बछवाडा़ में लगातार दो दिनों में दो बच्चे की मौत करंट लगने से हो गयी । प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के हिरायचक गांव में मगलवार की सुबह बिजली के करंट लगने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुरलीटोल चौक के समीप एनएच 28 पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गोविंदपुर तीन पंचायत के हिरायचक गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी राजीव महतो की 12 वर्षीय पुत्री पांचवीं कक्षा की छात्रा सुमन कुमारी सुबह अपने घर से खेत चारा लाने जा रही थी। इसी दौरान पहले से खेत में गिरे विधुत प्रवाहित तार के चपेट में आने से उक्त बच्ची बुरी तरह से जुलस गई। ग्रामीणों के द्वारा उक्त बच्ची को इलाज के लिए दलसिंगसराय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसी बात से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को एनएच 28 पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था विधुत विभाग के लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाके में बिजली का तार और पोल पूरी तरह से जर्जर है जिस कारण हमेशा कही न कही तार व पोल टूटकर गिरते रहता है जिस कारण कही न कही घटना घटते रहती है। ग्रामीणों का कहना था कि विधुत विभाग द्वारा जर्जर तार पोल के बदलाव व पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया जायगा तब तक जाम ख़त्म नहीं करेगें। घटना की सूचना पर मौके पहुंचे बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह,विधुत एसडीओ उमंग अग्रवाल,प्रमुख मंजू कुमारी,पूर्व जिला परिषद् रामोद कुंवर,मुखिया शंकर साह,मुकेश कुमार,विजय शंकर दास,हरेराम महतो आदि लोगो ने पहुंचकर जाम ख़त्म करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपने बात पर अड़े रहे करीब तीन घंटे के बाद विधुत एसडीओ ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये के मुआवजे देने के आश्वासन के बाद जाम ख़त्म किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया। वही जाम के कारण एनएच 28 सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम के कारण कई स्कूल वाहन और कावरियों के वाहन को घंटो जाम में फजीहत झेलनी परी।

Share This Article
Leave a comment