राम मंदिर के निर्माण की रूपरेखा माघ मेले में होगी तय-आँचलिक ख़बरें-विनीत दुबे  

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

मेला क्षेत्र में बने विहिप के शिविर में अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल रखा गया है | इस मॉडल का अनावरण विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने किया | कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जिस मॉडल को 1989 में प्रयाग में रखा गया ,उसी की प्रतिकृति यह मॉडल है और इसी के आधार पर राम मंदिर का निर्माण होगा | उन्होंने कहा कि इसी मेले में 20 जनवरी को केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी |जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ,जिसमें जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ,साध्वी रितंभरा ,बाबा रामदेव सहित देश के कई बड़े साधु-संत जमा होंगे | बैठक में ही राम-मंदिर निर्माण की तिथि तय की जाएगी, साथ ही यह भी तय होगा कि मंदिर के ट्रस्ट में कौन-कौन शामिल रहेगा | इसके बाद 21 जनवरी को संत सम्मेलन में मंदिर को लेकर हुए निर्णय का फैसला सार्वजनिक किया जाएगा |

Share This Article
Leave a comment