महिला के बच्चेदानी से निकला 12 किलो का ट्यूमर-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश तिवारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 01 27 at 4.04.29 PM

 

तेज बहादुर सेवा हॉस्पिटल के डॉक्टर ने दिया महिला को नया जीवन

बरईपार, जौनपुर

40 वर्षीय महिला सकीना के पेट मे काफी दिन से दर्द शिकायत थी। वह दवा लेने तेज बहादुर सेवा अस्पताल मछलीशहर पर गयी। वह जब उसकी जांच कराया तो उसके बच्चेदानी में ट्यूमर दिखाई दिया। डॉ आरपी विन्द और डॉ तेज बहादुर यादव की टीम ने रविवार को ऑपरेशन करके 12 किलो का ट्यूमर निकाला।WhatsApp Image 2021 01 27 at 4.04.28 PM

डॉ टीम के तेजबहादुर ने बताया कि महिला का रविवार को ही ऑपरेशन किया गया। उसका ऑपरेशन सफल है। वह इस समय अस्पताल में भर्ती किया गया है। जांच में ट्यूमर मालूम पड़ने पर टीम द्वारा ऑपरेशन किया गया।

Share This Article
Leave a Comment