समाज विकास मंच सामाजिक सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में अग्रणी-आंचलिक ख़बरें-अलका सिगितिया

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 119

समाज विकास मंचलगातार सामाजिक सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव जी,संस्थापक अध्यक्ष दिवेश यादव जी,महामंत्री राजकारण साल्वे जी और मार्ग दर्शक श्री किशन अग्रवालजी जी लगातार सक्रिय रहते है।इसी श्रंखला में जन्माअष्टमी के अवसर पर दही हांडी का आयोजन किया।इस अवसर पर अनेकों गोविंदा मंडलों ने शिरकत की।
छोटी बच्चियों ने पिरामिड के शीर्ष से सलामी दी।संस्था ने समाज के जाने माने लोगों का सम्मान किया।
समाज विकास मंच
एक सामाजिक गतिविधियो का केंद्र ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष
एडवोकेट कमलेश यादव जी
संस्थापक अध्यक्ष श्री दिवेश यादव जी ।
महामंत्री राजकिरण साल्वे जी ।
मार्ग दर्शक श्रीकिसन अग्रवाल ।
हजारो की संख्या मे सदस्य ।
धार्मिक /राजनीतिक/ राष्ट्रीय /साहित्यिक /शैक्षणिक /वगैरह-वगैरह विषय पर समय समय पर आयोजन ।जरूरतमंदो को यथायोग्य सहयोग ।

Share This Article
Leave a Comment