नवसृजित विद्यालय का अस्तित्व खतरे में देख , सड़क पर उतरे बछवाडा़ के छात्र-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु यादव

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 28 at 10.19.38 AM

 

राकेश कु०यादव:~
बछवाड़ा(बेगूसराय):~बछवाडा़ इन दिनों विडम्बनाओं के दौड़ से गुजर रहा है । क्यों कि सुशासन में भी गांव नन्हे-मुन्ने बच्चे को शिक्षा के अधिकार के लिए एनएच जाम करने की विवशता उत्पन्न हो गयी है। बताते चलें कि
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में स्थानतंरण से आक्रोशित छात्र-छात्राओं समेत अविभावको ने मंगलवार को मुरलीटोल टोलप्लाजा के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया। प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत स्थित वार्ड संख्या 10 दलीत वस्ती में चल रहे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामकिसुन दास टोल को मध्य विद्यालय सूरो में मर्ज कर दिये जाने के विरोध में सुबह दस बजे से ही सभी छात्र-छात्रा व अविभावक अपनी मांगो को लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया। वही विद्यालय के अध्यक्ष रेणु देवी व सचिव रीता देवी ने बताया कि वर्ष 2003 में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई। जिसके उपरांत समुदायिक भवन में विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। वही सरकार के निर्देश पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय से डेढ़ किलोमीटर दुर मध्य विद्यालय सूरो में मर्ज कर दिया गया है। जिस कारण छोटे छोटे छात्र-छात्राओं को जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। जबकी विद्यालय निर्माण के लिए वर्ष 2016 में गांव के ही राम अजय दास पे0 स्वं राम किसुन दास के द्वारा 2 कठ्ठा 5 धुर जमीन राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री कर दिया गया है। उसके बावजूद आज तक भवन निर्माण के लिए राशि का आंवटन नही किया गया। उन्होने बताया कि मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक आवेदन देकर भवन निर्माण के लिए मांग किया गया लेकिन आज तक भवन का निर्माण नही हुआ। जिस कारण विद्यालय को दुसरे विद्यालय में मर्ज कर दिया गया। वही अविभावक राधे दास,छोटन दास,नितीश दास,रामभरोस दास,अजय दास,मनोज कुमार दास ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान बच्चो को सड़क भी पार करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में हमारे गांव के छोटे छोटे बच्चे गांव से डेढ़ किलोमीटर दुर मध्य विद्यालय सूरो जाकर पढ़ने में सक्षम नही है।सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह,सीओ सूरजकांत बीईओ निर्मला कुमारी समेत अन्य बुद्धिजीवियों ने जाम कर रहे छात्रो व अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी लोग अपनी बात पर अड़े थे। करीब छः घंटे के बाद बीईओ ने जाम कर रहे छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों को शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर एक महीने के अन्दर भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जायगा का आश्वासन के बाद जाम को खत्म किया गया। मौके पर छात्र हिरामणी कुमारी,इन्द्रवती कुमारी,मोनिका कुमारी,सीमा कुमारी,रीना कुमारी,सरीता कुमारी, सुजीत कुमार,कन्हैया कुमार,विवेक कुमार,रोहित कुमार समेत दर्जनो छात्र-छात्रा मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment