बेगूसराय में आज पुलिस की बर्बरता उस समय देखने को मिली जब दरवाजे पर बैठे थे एक छात्र को पुलिस ने पिटाई कर दी आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को जाम कर जमकर बवाल काटा । सड़क जाम होने के कारण छात्र-छात्राओं सहित अन्य राह से गुजर रहे लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल नगर निगम वार्ड संख्या 2निवासी मो.मोइम का लगभग 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असरार आलम की है। पीडित ने बताया कि वह तीन अन्य लोगों के साथ बैठा था उसी दौरान पुलिस की गश्ती वाहन वहां आकर रुकी गाड़ी से उतरते देख पुलिस के डर से तीन लड़के वहां से भाग गए पीड़ित ने बताया कि मुझ पर ताश खेलने का आरोप लगाकर गाली गलौज करने लगा जिसका खंडन करने के बाद मुझे बेरहमी से पिटाई कर दी इस घटना को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस की रवैया से खफा होकर स्थानीय लोग सिंघौल -मैदा बभनगामा पथ को घंटों जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
बेगूसराय-बेवजह पुलिस ने छात्र को बेरहमी से पीटा-आंचलिक ख़बरें-अवधेश कुमार

Leave a Comment
Leave a Comment
