बेगूसराय के बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 12 वा जिला सम्मेलन आयोजित की गई। इस अवसर पर शोभा यात्रा कैंटीन चौक स्थित कर्म योगी अराजपत्रित कर्मचारी भवन से चल कर नगरपालिका चौक होते हुए भवन पहुंच सभा में तब्दील हो गया ।शोभा यात्रा के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई इस मौके पर संघ के राज्य महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा की सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधा एवं जनता को मुफ्त सेवा उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेज तक कुल रिक्त पदों पर अस्थाई बहाली सहित विभिन्न मांगों को रखा उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि हमारी मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार नहीं करती है तो संघ वाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।