तीर्थ नगरी ओकारेश्वर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम थापना के निकट दो वाहनों के आपस में भिड़ंत हो जाने से रात्रि 1:30 बजे राहगीरों द्वारा ओकारेश्वर सिविल अस्पताल में डॉक्टर के अभाव में सनावद खरगोन जिले में मरीजों को भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को इंदौर रैफर कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन टवेरा गाड़ी no mp 09 BD 5087 एवं इनोवा गाड़ी no mp 09 ta 7209 रात्रि को मोरटक्का की ओर से आ रहा एक वाहन दूसरा ओकारेश्वर से जा रहे वाहन आपस में भिड़ गए मांधाता पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची
सनावद शासकीय अस्पताल में भर्ती_घायलो में संग्रामसिंह पिता गोकुल तुसली बाई पति मोतीराम कृष्णा पति राकेश विनोद पिता राधेश्याम संगीता पति नवलसिंह माधुरी पिता नवल शिवा पिता नंदकिशोर शीतल पिता नवल इंदिरा पति धर्मेंद्र संजय चन्द्रकला का उपचार सनावद सिविल अस्पताल में हुआ। जहां से 6 गम्भीर मरीजो को इंदौर रैफर किया गया। घायल सभी उज्जैन के बताए जा रहे हैं
इंदौर रेफर किए हुए मरीज _
शिवा. विनोद .माधुरी .तुलसा बाई. शिवम .एवं संगीता को रात्रि में ही रहा गिरोह ने इंदौर रेफर कर दिया गया जहां इलाज जारी है
ओम्कारेश्वर-दो वाहन आपस में भिड़े 10 से अधिक घायल-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे
Leave a Comment
Leave a Comment