चित्रकूट डीएम व एसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 75

चित्रकूट के मऊ तहसील के सभागार में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन व दोनों ने किया कई जगहों का औचक निरीक्षण।::: चित्रकूट के मऊ तहसील में 20/08//2019 को डीएम चित्रकूट श्री शेषमणि पांडे व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत 157 मामले आए जिसमें 6 का मौके पर ही निस्तारण हो गया डीएम साहब जब चित्रकूट से मऊ तहसील आ रहे थे तब हटवा गांव के पास कुछ अन्ना पशु रोड के आसपास देखने को मिले तब डीएम साहब ने वीडियो ब्लॉक मऊ को सभागार में बुलाकर कड़ी हिदायत दी कि सभी ग्रामवासियों को सख्त निर्देश करो किए अन्ना प्रथा तुरंत कमांड में आए। तहसील के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा श्री महेंद्र कुमार, सीएमओ चित्रकूट,प्रभागीय वन अधिकारी चित्रकूट तथा एसडीएम श्री रमेश यादव व मऊ मानिकपुर सीईओ श्री इस्तेयाक अहमद मौजूद रहे और साथ में विभागों से संबधित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम श्री शेषमणि पांडे ने बताया की विद्युत विभाग के कई मामले हमारे पास आए तथा मऊ कोतवाली की शिकायतें हमारे पास आई और वीडियो मऊ की तो ज्यादा से ज्यादा शिकायतें हैं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने कोतवाल मऊ श्री अरूण पाठक को जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए कड़े निर्देश दिए और बरगढ़ कोतवाल श्री मान सिंह वह रैपुरा के कोतवाल राजेश कुमार जी को जनता के प्रति अच्छे व्यवहार करने व न्याय दिलाने के लिए कड़े निर्देश दिए डीएम चित्रकूट ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को जनता की शिकायतों को लेकर उनको पूरा न्याय दिलाकर संतुष्ट करे 2 बजे के बाद डीएम चित्रकूट व पुलिस अधीक्षक अधीक्षक चित्रकूट ने मऊ थाने का औचक निरीक्षण किया जिसमें थाने में लंबित मामलों चार्ज सीटों वह सफाई को लेकर के डीएम साहब ने मऊ कोतवाल को हिदायत दिया और मवई कला ग्राम पंचायत जो यमुना नदी के बाढ़ के पानी से घिर गया है दोनों जिले के आला अधिकारी डीएम व एसपी ने वन्हा मौके पर जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी से रहने को कहा और मौके पर ही प्रशासन की ओर से दो नावों की व्यवस्था डीएम साहब ने तुरंत करवाया और इसके अलावा बरगढ़ क्षेत्र में अन्ना प्रथा जल संचयन तथा एक अति पिछड़ा समाज स्कूल की समस्या को लेकर के वहां की जांच पड़ताल की तथा क्षेत्रीय लोगों से अपील की कि अपने पशु स्वयं लोग बांध है जो बाहर के पशु हैं उनको पशु बाड़े में ले जाने में सहयोग करें तथा पेयजल आपूर्ति के लिए यमुना में बने इंटेक वेल की जांच भी डीएम व एसपी ने की और इस पेयजल योजना को जल्द से जनता के बीच पहुंचाने की कोशिश करें। प्रमोद कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ चित्रकूट

Share This Article
Leave a Comment