::::::: चित्रकूट कप्तान श्री मनोज कुमार झा के कुशल नेतृत्व व निर्देश से मऊ कोतवाली में गिरफ्तार हुए ६ सातिर अपराधी ९ अगस्त को प्रभारी प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण पाठक अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले हुए थे एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद स्कॉर्पियो में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो एक व्यक्ति को जो प्रयागराज से आने वाला है तथा जो गैस कटर का काम करता है उसी का मऊ ब्लाक के गेट में इंतजार कर रहे थे जो व्यक्ति के आने के बाद या तो कॉपरेटिव बैंक मऊ की तिजोरी काटेंगे या बैंक ऑफ बड़ौदा मऊ का एटीएम काटेंगे इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर देखा कि स्कॉर्पियो को आनंदी माता की तरफ मुंह करके खड़ी थी तथा सभी छह आदमी उतरकर इकट्ठा बैठे सभी डकैती की योजना बना रहे थे एकबरगी
सभी हमराही गण वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री विवेक प्रताप सिंह उपनिरीक्षक श्री राधा कृष्ण तिवारी व कांस्टेबल सिवम मिश्रा अंकित तिवारी रितेश पांडेय सुजीत कुमार यादव सभी लोग दूसरे तरफ से आए और सभी 6 अभियुक्तों को मुस्तैदी के साथ पकड़ लिया गया नाम पता पूछते थे जमा तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम सीटू उर्फ विनोद कुमार चतुर्वेदी पुत्र अरुण कुमार चतुर्वेदी निवासी कस्बा थाना मऊ जिला चित्रकूट बताया जिसके कब्जे से ₹10000 बरामद कर सीटू ने बताया कि वह स्कार्पियो up96 यस 4250 गाड़ी का स्वामीहै जिसके पीछे एक टूरिस्ट बैग है जिसमें तिजोरी काटने के उपकरण बरामद हुए अपना दूसरे ने अपना नाम मोनू गौतम उर्फ मोनू मिश्रा उर्फ निखिल मिश्रा पुत्र श्री भैयालाल गौतम निवासी कस्बा व थाना मऊ जमुना रोड जिला चित्रकूट बताया जिसके कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा ₹10370 बरामद हुए तीसरे ने अपना नाम शाहरुख पिस्टल खान पुत्र कल्लन खान तिवारी मोहल्ला सब्जी मंडी बाजार कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट बताया जिसके कब्जे से एक रिवाल्वर एक जिंदा कारतूस 32 बोर वह ₹50 बरामद हुए चौथा अपना नाम सोनू केवट पुत्र भोला केवट निवासी सब्जी मंडी बाजार कस्बा व थाना मऊ चित्रकूट बताया जिसके कब्जे से कुछ नहीं मिला पांचवा अपना नाम अर्पित शुक्ला पुत्र मोती राज शुक्ला निवासी ने भी थाना मऊ चित्रकूट बताया जिसकी निशानदेही पर ग्राम नीबी से बोलेरो यूपी 70ई ए एस 3652 जिसमें दिनांक 7 अगस्त की रात में प्रशांत केसरवानी की दुकान से चुराया गया सामान बरामद किया गया छठे अपना नाम कमलाकांत मिश्रा पुत्र रमाकांत मिश्र निवासी लालता रोड आर्यव्रत बैंक के सामने थाना मऊ जनपद चित्रकूट बताया कड़ी पूछताछ के बाद अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने बबलू मुसलमान निवासी कर्मा हेल्थ सेंटर के पास से नैनी को गैस सिलेंडर लेकर बुलाया था कि उसके आने के बाद हम को ऑपरेटिव बैंक मऊ की तिजोरी तथा बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम काटकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे अभियुक्तों के केस कर्म के आधार पर मुकदमा संख्या 139/१९ धारा 399 /१४०भारतीय दंड विधान व मुकदमा संख्या 140 /19 धारा 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा संख्या 141 /19धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया और कप्तान चितकोट ने कहा कि अभी और बड़े नेताओं का हो सकता है खुलासा क्योंकि विनोद कुमार चतुर्वेदी उर्फ सीटू ने समाज में अपनी हनक दिखाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया में शेयर भी करता था जो अपने को भाजपा का नेता भी बताता है।_
चित्रकूट -लूट व चोरी को अंजाम देने वाले 6 छह अभियुक्तों को मऊ कोतवाली पुलिस ने पकड़ा-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा
Leave a Comment
Leave a Comment