सुपौल-.कोशी प्रोजेक्ट में भीषण चोरी .-आंचलिक ख़बरें नजीर आलम के साथ आजाद

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 27


सदर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है यही कारण है कि एक पखवाड़ा के अंदर शहर के सबसे खास मुहल्ले में दो चोरी कि भीषण घटना घट चुकी है ,जिसमें कोशी प्रोजेक्ट के अंदर एक शिक्षक के घर सुने घर को चोरों ने निशाना बनाया है बताया गया कि इस चोरी कि घटना में घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने घर में रखे तमाम जेवरात सहित घर का सारा कीमती सामान चुरा लिया है , इस बात कि जानकारी गृह स्वामी को तब मिली जब नाग पंचमी में घर गये परिवार वाले आज सुबह अपने कोशी प्रोजेक्ट स्थित आवास पहुंचे तो दंग रह गये .खास बात ये है कि चोरी कि घटना को लेकर पीड़ित ने लिखित शिकायत थाना जाकर दिया लेकिन दोपहर तक सदर पुलिस घटना स्थल पर झांकने तक नहीं गयी , मालूम हो कि कोशी प्रोजेक्ट डीएम आवास के ठीक सामने है और इस मुहल्ले में जज सहित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज का भी आवास है इतना ही नहीं पिछले 21 तारीख को डीएम के पिए नंद कुमार झा के आवास में भी चोरी कि घटना घट चुकी है , बावजूद पुलिस चोरी कि घटना को रोकने में असफल रही है .

Share This Article
Leave a Comment