73वें स्वाधीनता पर्व पर सकारात्मक कार्यों का इकतीस आरजेएस अवार्ड्स अर्पण समारोह दिल्ली में-आंचलिक खबरे-उदय मन्ना

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 10 at 3.20.15 PM

 

 

राजा तनेजा की पेंटिंग “तिरंगा की रक्षा करते कलम और देश के सिपाही” का देशभक्ति गीतों के साथ लोकार्पण व तम्बाकू से आज़ादी पर व्याख्यान.

नई दिल्ली।
राम जानकी संस्थान, आरजेएस नई दिल्ली द्वारा सकारात्मक भारत मिशन के प्रथम सहयोगी तहसील जाती आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र(टीजेएपीएस केबीएसके) धनियाकली-हुगली पश्चिम बंगाल के सहयोग से 73वें स्वाधीनता उत्सव पर सकारात्मक कार्यों के लिए 11अगस्त‌ को‌ इकतीस पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा तनेजा की पेंटिंग “तिरंगा की रक्षा करते कलम और देश के सिपाही” का लोकार्पण और एसोसिएट प्रोफेसर डा.विक्रांत मोहन्ति और योगी कवि प्रेम भाटिया का “तम्बाकू से आज़ादी ” पर परिचर्चा है। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि इस अवसर पर इस साल के आरजेएस स्टार जाने माने मोहित खन्ना , रितेश मिश्रा और सोनिया शर्मा के गीत आरजेएस जयहिंदजयभारत पार्ट-3 के दर्शकों में देशभक्ति रस का संचार करेंगे।इसमें सुप्रसिद्ध एंकर व गायक सुनील सक्सेना,ताल ग्रुप ,सबकी पाठशाला और आरजेएस स्टार स्कूल मुनि इंटरनेशनल स्कूल,मोहन गार्डन उत्तम नगर के विद्यार्थी भी‌ धमाल मचाएंगे। क्विज और ईनाम का संचालन आकाशवाणी ब्राॅडकास्टर पार्थ सारथी थपलियाल और मंच संचालन दूरदर्शन और आकाशवाणी की एंकर तपस्या और अशोक शर्मा करेंगे।
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक श्री उदय मन्ना ने बताया कि आरजेएस सकारात्मक भारत मिशन की गूंज पच्चीस राज्यों में पहुंच गई है, और एक सौ पांच सकारात्मक बैठकों व पचास लघु बैठकों में दो सौ पच्चीस से ज्यादा महान आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया है।
टीजेएपीएस केबीएसके, हुगली,प.बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने कहा कि उदय मन्ना का परिवार और मेरा परिवार दोनों ने मिलकर 2016-17 से सकारात्मक भारत अभियान को शुरू किए जो आज 25 राज्यों तक पहुंच गया है, और सब कुछ देश को सकारात्मक बनाने के लिए हो रहा है। मीडियाकर्मियों के लिए आठ नि:शुल्क कार्यशालाएं सकारात्मक पत्रकारिता विशेष तौर पर नवोदित पत्रकारों के लिए वरदान बनीं हैं। नकारात्मकता पर सकारात्मकता की यही तो विजयगाथा है। आरजेएस आॅब्जर्वर और दिल्ली सरकार में ओएसडी दीप माथुर ने बताया कि इस साल बीस युगल जोड़ियों को आदर्श व सकारात्मक परिवार के रूप में आरजेएस स्टार फैमिली अवार्ड्स और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत-निर्माण करने वाले छ: लोगों को आरजेएस स्टार भारत उदय राष्ट्रीय सम्मान व चार लोगों को सहित मुनि इंटरनेशनल स्कूल मोहन गार्डन, उत्तमनगर को आरजेएस स्टार स्कूल अवार्ड्स से आगामी 11 अगस्त 2019 को मौलाना आजाद दंत विज्ञान संस्थान सभागार , दिल्ली में नवाजा जाएगा। आरजेएस के सर्वोच्च सकारात्मक पुरस्कार “आरजेएस स्टार भारत-उदय राष्ट्रीय सम्मान2019” के लिए घोषित नाम हैं ,आरजेएस स्टार डॉ नरेंद्र टटेसर (टटेसर गांव, दिल्ली) आजेएस स्टार फैमिली दीनदयाल-रेशम दयाल( गाजियाबाद,उ.प्रदेश), अरुण कुमार (सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल ) चंद्र प्रकाश द्विवेदी ( चित्रकूट,उ.प्रदेश) आशीष पांडे (कटंगी-बालाघाट,मध्य प्रदेश) नादिर त्यागी (स्योहारा, बिजनौर)
( 🌟)स्टार फैमिली अवार्ड्स में शामिल हैं
अमित बजाज -प्रेरणा बजाज,
अशोक शर्मा -मधु शर्मा, अशोक जैन- अलका जैन,
डॉ अभयकुमार सिंह-मीनाक्षी,
डॉ. अजय सिंह पुंडीर-संध्या सिंह पुंडीर,
देवेंद्र त्रिपाठी – पूनम त्रिपाठी,
चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी- कश्मीरो देवी,
जैनेंद्र सिंह -पूनम सिंह,
जयप्रकाश श्रीवास्तव-अंजलि श्रीवास्तव ,
कुश अरोड़ा -साधना अरोड़ा,
मोहित खन्ना-सीमा खन्ना ,
नेत्रपाल शर्मा -सोनिया शर्मा,
पार्थ सारथी थपलियाल- दिनेश्वरी थपलियाल,
प्रेम भाटिया-कमल भाटिया,
राजा तनेजा-ज्योति तनेजा,
राजेंद्र सिंह यादव-साधना सिंह यादव,
डॉ. सतेन्द्र कुमार सिंह -इंदू सिंह ,
विजय शर्मा – इंदु शर्मा ,
विपिन चौहान -गीतू चौहान ,
योगेश कुमार गोयल-श्वेता गोयल.
RJS( 🌟) स्टार अवार्ड्स2019के लिए जिन चार नामों की घोषणा हुई है ।ये हैं अंदालिब सब्जवारी,
ओंकार भारद्वाज,
प्रांजल श्रीवास्तव,
रितेश मिश्रा जबकि
RJS( 🌟)स्टार स्कूल में
मुनि इंटरनेशनल स्कूल मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली को शामिल किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तृतीय आरजेएस जय हिंद जय भारत कार्यक्रम में आने के लिए कई मंत्रियों और गणमान्य लोगों को निमंत्रण दिया गया है।
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने कहा कि 11अगस्त को सकारात्मक बैठकों और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत निर्माण की इस परंपरा को गति देने के लिए आरजेएस सकारात्मक भारत आंदोलन‌के लिए नए प्रावधान की घोषणा की जाएगी और नए प्रारूप को इहबास के निदेशक डॉ निमिश देसाई के सानिध्य में आगामी आरजेएस सकारात्मक बैठक – इहबास सभागार, शाहदरा दिल्ली में अमली जामा पहनाया जाएगा।
आगे उन्होंने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस पर 19जनवरी 2020 को आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदे मातरम् का आयोजन भव्य पैमाने पर होगा और सकारात्मक भारत आंदोलन पर आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् स्मारिका2020 भी प्रकाशित की ‌जाएगी।

उदय मन्ना
9811705015

Share This Article
Leave a Comment