हमीरपुर-सबका साथ सबका विश्वास को लेकर भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन-आंचलिक ख़बरें-सुरेश कुमार श्रीवास

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 113

जिला हमीरपुर सरीला क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण धगवां (अतरौली) ग्राम में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा सबका साथ सबका विश्वास भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

वीवो आपको बता दें कि सरीला क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण धगवां (अतरौली) में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के द्वारा सबका साथ सबका विश्वास को लेकर युवाओं को जागरूक करते हुए अन्य सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। तदोपरांत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम का संचालन मुलायम सिंह राजपूत ने किया। जिसके मुख्य अतिथि घनेंद्र राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार राजपूत, अमित कुमार (NYV) ,अध्यापिका सुनीता, नीतू, रामचन्द्र राजपूत (युवा समाजसेवी अतरौली), रामेन्द्र पाल धगवां ,अजय, शिवप्रकाश, शैलेन्द्र, उपेन्द्र राजपूत एवं अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment