हमीरपुर-कीचड़ युक्त कच्ची सड़क बनी धगवा गाँव के ग्रामीणों के लिऐ मुसीबत-आंचलिक ख़बरें-सुरेश कुमार श्रीवास

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 98

मामला जनपद हमीरपुर के सरीला क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गाँव धगवाँ क़ा है जहाँ पर गांव से शमशान घाट और मुख्य सड़क क़ो जोड़ने वाला मार्ग .बरसात होने के बाद ग्रामीणों के लिऐ जी क़ा जंजाल बन चुकी है . जो कि उस सड़क पर चलकर निकलना किसी जंग जीतने के बराबर है .ग्रामीणों ने बात करने पर बताया कि कई वर्षो से इस तरह कि समस्या झेल रहें है .गाँव मेँ कोई म्रत्यु हों जाने पर शव क़ो शमशान घाट तक पहुचाना किसी चुनौती से कम नही है .और साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सभी क्षेत्रीय नेताओं व अधिकारियों के पास इस सड़क क़ो बनवाने के लिऐ गुहार लगा चुके है .लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है .
अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या योगी सरकार के उत्तर प्रदेश मेँ धगवाँ गाँव शामिल नही है क्या .अगर है तो इस सड़क पर अभी तक किसी अधिकारी या नेताओं क़ा ध्यान क्यूँ नही गया .

Share This Article
Leave a Comment