रिक्शा चालकों ने ए, आर, टी,ओ, द्वारा प्रति ई -रिक्सा स्वामियों से 35000-35000 रु अवैध वसूली करने का लगाया आरोप
मामला जनपद हमीरपुर के राठ कोतवाली का है जहां पर ई रिक्शा चालकों को बिना नोटिस दिए ही उनके रिक्सा पकड़ने व रिक्शा छुड़ाने की एवज में ₹35000 मांगने की शिकायत राठ विधायक से की
रिक्शा चालकों ने बताया कि वह अपने रोज की दिनचर्या में रिक्सा चलाकर मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं, लेकिन ए,आर,टी,ओ द्वारा बिना नोटिस दिए ही रिक्सा पकड़ने और उनके एवं में पैसे मांगने को लेकर ई रिक्शा चालक परेशान है, और अगर उनका समाधान नहीं हुआ तो वह भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे और राठ पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे उन्होंने शिकायत की, इस संबंध में एआरटीओ से बात की गई, और उनसे रिक्शा अधिनियम की जानकारी मांगी गई तो भड़क गए और अपशब्द बोल कर भगा दिया और कहा अगर रिक्शा छुड़वाना है तो ₹35000 दो नहीं तो कहीं भी शिकायत कर कर दो
जिस पर आज रिक्सा चालकों ने विधायक मनीष जी के आवास पर एक ज्ञापन सौंपा
रिक्शा चालकों ने अपनी यूनियन का आवाहन करते हुए राठ बड़े पीर साहब की दरगाह में एक मीटिंग भी की जिसमें समस्याओं को लेकर चर्चा हुई,
विधायक द्वारा समस्या के समाधान हेतु आश्वासन मिलने पर रिक्शा चालकों ने राठ विधायक मनीषा अनुरागी जी के जिंदाबाद के नारे भी लगाए
हमीरपुर उत्तर प्रदेश से हरिश्चंद्र राजपूत की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
byte. पीड़ित ई रिक्शा चालक
रिपोर्टर .हरिश्चंद्र राजपूत जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश