आगामी त्यौहारों की व्यवस्था को लेकर डीआईजी बांदा और कमिश्नर चित्रकूट मंडल पहुंचे राठ कोतवाली
. डीआईजी दीपक कुमार ने कहा राठ के इतिहास में कभी नहीं हुआ किसी भी समुदाय में विवाद आपसी सौहार्द की मिसाल है बुंदेलखंड का राठ लेकिन पिछले वर्ष कुछ अराजक तत्वों की वजह से हुआ था ताजिया और गणपति चतुर्थी में विवाद
डीआईजी दीपक कुमार सिंह बाँदा व कमिश्नर शरद कुमार सिंह चित्रकूट, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा जनपद हमीरपुर, एडीएम विनय प्रकाश सिंह जनपद हमीरपुर, उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार पाल राठ, क्षेत्र अधिकारी शुभ सूचित राठ, व राठ के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में आज कोतवाली परिसर में हुई पीस कमेटी की मीटिंग जिसमें हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों को लेकर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई और अगर किसी भी अराजक तत्वों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान डाला गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश,
डीआई जी दीपक सिंह ने लोगों से आपसी प्रेम मोहब्बत बनाए रखने और मिलकर त्यौहार मनाने के लिए अपील की तो वही अराजक तत्वों व दबंगों को कड़े लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार का हिंदू मुस्लिम या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो होगी कड़ी कार्रवाई,
आपको बता दें की राठ कोतवाली में तीसरी बार पीस कमेटी की मीटिंग इसलिए हुई है कि पिछली बार हिंदू मुस्लिम के त्योहार एक साथ पड़ जाने पर विवाद हो गया था, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया नहीं निकाला था, जिसकी वजह थी गणेश चतुर्थी में ताजिए के रास्ते में सजावट के पंडाल नहीं हटाया था, इसको लेकर जिले के आला अधिकारी ने काफी कोशिश की लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया था और मुस्लिमों ने ताजिए निकालने से इनकार कर दिया था
हमीरपुर उत्तर प्रदेश से हरिश्चंद्र राजपूत की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक