हमीरपुर-ज़िला कारागार प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 109

हमीरपुर – ज़िला कारागार प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने , लंबे समय से कैंसर से पीड़ित सज़ायाफ्ता मरीज़ को हालत बिगड़ने पर लाया गया ज़िला अस्पताल , ज़िला जेल की एम्बुलेंस बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के मरीज़ को ले आयी अस्पताल , मरीज़ की हालत नाजुक होने के चलते किया गया कानपुर रिफर ,

कानपुर रिफर करने के बावजूद भी बिना ऑक्सिजन लगाए जेल एम्बुलेंस मरीज़ को ले गयी कानपुर , ओमनी वेन ( जेल एम्बुलेंस ) से आधा बाहर लटका रहा स्ट्रेचर पर मरीज़ , बेहद तेज़ रफ़्तार से मरीज़ का स्ट्रेचर आधा बाहर लटकाकर पीछे का गेट खोलकर कानपुर ले गयी जेल पुलिस , मामला हमीरपुर ज़िला जेल का ….

 

Share This Article
Leave a Comment