स्वयं की मेहनत से 5 लाख लोगों को करा चुके हैं भोजन कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागी जी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 03 at 8.00.55 AM

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – त्यागी जी द्वारा राष्ट्र निर्माण हेतु ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम का निर्माण विलायत मेँ भोजन शिक्षा और संस्कार के लिए जाने जाते हैं हमारे त्यागी जी महाराज_ जहा अनवरत चलती है सेवा समाज वनमाली सृजन द्वारा साहित्य का मिल रहा है सहयोग चल रहा है छोटा पुस्तकालय एकता अखंडता और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी है हमारी।
जैसा बीज वैसी फसल जङ पर पानी डालने की आवश्यकता है फल पर नहीं इसी लिए त्यागी जी द्वारा समाज के सभी बच्चो को धर्म आचरणों मे लिप्त कर निरंतर संस्कार दिये जाते हैं जहाँ। मानवता ही प्रमुख है हर घर देवता बने इसका ही कारखाना लगा रखा है त्यागी जी ने वह भी पूरे स्वाभिमानी और मेहनती लोगो का निर्माण हो रहा है ।
चंदा न भीख त्यागी जी सीख
हम त्यागी जी के बच्चे है
सीधे सादे सच्चे है
नहीं कपट न भेद भाव
दुनिया का मान बढ़ायेंगे स्वाभिमान का जीवन जीकर अपना फर्ज निभायेंगे।
यह सब कार्य हो रहा है
त्यागी जी महाराज की पवित्र तपोभूमि में

Share This Article
Leave a Comment