झुंझुनू-एनएमटी कॉलेज छत्रसंघ अध्यक्ष बनी प्रियंका-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 28 at 7.55.10 PM

 

झुंझुनू।जिला मुख्यालय स्थित नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रियंका सैनी 107 मतों से विजयी रही है।अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में प्रियंका ने एबीवीपी की कौशल्या चौधरी को हराया।उपाध्यक्ष पद पर रेखा कुमारी व संयुक्त सचिव पद पर रितू सैनी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है।वहीं जीत के बाद छात्राओं द्वारा खुशियां मनाई गई।जीत के बाद पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कालेरी की ढाणी की रहने वाली प्रियंका सैनी बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है।साथ ही महिला महाविद्यालय में यह बनने वाली छात्रसंघ की चौदहवीं अध्यक्ष है।छत्रसंघ चुनाव में जीतने पर प्रियंका गणेश मंदिर पहुंच कर भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया।

Share This Article
Leave a Comment