झुंझुनू-मंगल कलश यात्रा के साथ भागवत प्रारंभ-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 02 at 3.12.21 PM

 

झुंझुनू,02 सितम्बर।कारुण्डिया रोड स्थित कारुण्डिया बाला जी मंदिर परिसर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन वार्ड 18 के निवासियों द्वारा करवाया जा रहा है।

आज सुबह वार्डवासियों द्वारा प्रख्यात कथा वाचक दीपक शुक्ला के सानिध्य में सैकड़ों महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा शहर के गायत्री मंदिर से प्रारंभ हो कर गांधी चौक, मोदी रोड, शाहों का कुआं होते हुए बाला जी मंदिर परिसर में कलश यात्रा का समापन किया गया।जानकारी देते हुए निर्मल कुमावत घोड़ेला ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन 3 बजे से सायं 6 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक दीपक शुक्ला के श्री मुख से कारुण्डिया बाला जी मंदिर में की जाएगी।

वार्डवासियों के सहयोग से भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है जिसमें भागवत महात्म्य, शुकदेव चरित्र,परीक्षित जन्म,कपिल अवतार,जड़भरत चरित्र,ध्रुव चरित्र, अजामिल कथा,भक्त प्रह्लाद प्रसंग,श्री कृष्ण लीला,पूतना का उद्धार,गोवर्धन पूजा,महारास,कंस उद्धार,रुक्मणी विवाह, सुदामा मिलन कथा व झांकियों के द्वारा प्रदर्शित की जाएगी।भागवत कथा के सातवें दिन फूलो की होली खेलकर कथा का समापन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment