महाविधालय में लौटने पर किया सम्मानित
झुंझुनू।इन्द्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेतन महाविद्यालय पिलानी की बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा अर्चना चौधरी पुत्री प्रहलाद राय ने श्रीलंका के शहर वेन्नापुआ में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के 55 किलोग्राम वर्ग कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर महाविधालय व पिलानी का नाम रोशन किया।छात्रा के महाविद्यालय वापस लौटने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।उसकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व सम्बोधित करते हुये कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर संस्थान को गौरवान्वित किया है।संस्था सचिव जया पाठक ने कहा कि संस्थान शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहशैक्षिणिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठता साबित कर रहा है।इस अवसर पर महाविद्यालय उपप्राचार्या डॉ. दीप्ति कौशिक ने कहा कि छात्रांए प्रत्येक क्षेत्र मे सफलताएं प्राप्त कर रही है।कार्यक्रम में डॉ.स्मितांजलि मिश्रा,सोनिया माथुर,विजेन्द्र शेखावत,नितेन्द्र पाठक,शारीरिक खेल प्रशिक्षक नागेन्द्रसिंह एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।