झुंझुनू।कस्बा पिलानी शहर में गत कई वर्षों से पिलानी की मुख्य मार्ग की सड़क भगत सिंह सर्किल से पंचवटी होते हुए राजगढ़ रोड औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क किसी भी दुर्घटना को आमंत्रित दे रही थी । कई वर्षों से अनेकों राजनीतिक प्रयास भी किए जा रहे थे । लेकिन राजनीतिक प्रयासों से पिलानी की टूटी हुई सड़कों की समस्या का समाधान नहीं हो सका।किसी भी समस्या का समाधान राजनीतिक प्रयास ही नहीं है बल्कि जन आंदोलन अभियान ज्यादा कारगर सिद्ध होता है । इसका एक अच्छा उदाहरण समाज सेवा में समर्पित संस्थान बिट्स पीआरसी पिलानी द्वारा प्रस्तुत किया गया है।पीआरसी बिट्स पिलानी कि प्रोग्राम निदेशक डॉ. जोला दुबे ने राखी सरकार के साथ संस्थान के निदेशक डॉ वी के दुबे के निर्देशन में तथा उनके मार्गदर्शन में एक महिला जन आंदोलन अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत 30 सितंबर को एक प्रतिवेदन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को भेजा गया तथा उसकी एक छाया प्रतिलिपि माननीय नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली तथा केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व पूर्व भारतीय थल सेना अध्यक्ष वी के सिंह को भी भेजी गई।प्रतिवेदन के साथ पिलानी की टूटी हुई सड़कों की खस्ता हालत की 8 तस्वीरें तथा लगभग 100 से अधिक महिलाओं के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र भी भेजा गया ।निदेशक दुबे ने बताया कि इसी प्रतिवेदन को भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की वेबसाइट पर भी शिकायत के रूप में दर्ज करवाई गई।जिस पर भारत सरकार द्वारा समस्या के समाधान के लिए तुरंत कार्यवाही की गई।भारत सरकार द्वारा जोला दुबे को एक सूचना पत्र भी भेजा गया जिसमें की गई शिकायतों की पूरी जांच की गई एवं अधिक्षक अभियंता पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग बीकानेर जोन चूरू राजस्थान के वी के शर्मा द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट एवं प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी गई थी। सूचना पत्र में सड़क निर्माण की पूर्ण योजना का ब्यौरा भी भेजा गया था। डॉ. दुबे ने बताया कि भारत सरकार द्वारा महिला जन साधारण समूह के प्रयासों की तुरंत सुनवाई की गई और सकारात्मक सोच के साथ पिलानी की टूटी हुई सड़कों की समस्या के निराकरण की कार्रवाई शुरू की। जो अत्यंत प्रशंसनीय है । पिलानी की महिलाओं द्वारा किया गया यह जन आन्दोलन प्रयास भारत सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने में कामयाब रहा जो पिलानी के लिए एक मिसाल है।डॉक्टर दुबे ने बताया की वर्तमान में पिलानी की टूटी हुई सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है ।
झुंझुनू-‘महिला जन आन्दोलन की बदौलत टूटी खस्ता हालत सड़क का निर्माण कार्य शुरू -आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
