झुंझुनू।बगड़ दादूद्वारे के महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज का मंगलवार को श्री नरनारायण मंदिर के सामने श्री गणपति स्वीट्स होम पर सम्मान किया गया। रमेश धूपिया,शिक्षाविद्व टेकचंद शर्मा,महेंद्र शास्त्री, चन्द्रप्रकाश धूपिया,जगदीश सैनी,संजय सिंगोदिया,सुरेश कुमार शर्मा ने महामंडलेश्वर को फूल मालाएं, शॉल, श्रीफल व दुपट्टा भेंट किया।स्वामी अर्जुनदास ने यहां लोगों को बताया कि सत्य का मार्ग जीवन में आगे बढ़ने की सफलता दिखाता है।
झुंझुनू-स्वामी अर्जुनदास महाराज का किया सम्मान-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
