समस्तीपुर में सदस्यता अभियान का युवा लोजपा के पंचायत अध्यक्षों,प्रखंड अध्यक्षों और जिला पदाधिकारी का अहम बैठक किया गया
दिनांक 10-01-2020 (शुक्रवार) को विवाह भवन बनारस स्टेट,बारह पत्थर समस्तीपुर में सदस्यता अभियान का युवा लोजपा के पंचायत अध्यक्षों,प्रखंड अध्यक्षों और जिला पदाधिकारी का अहम बैठक किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पूर्व से निर्धारित गांधी मैदान पटना में विशाल रैली का आयोजित है जिसको सफल बनाने के लिए तैयारी को लेकर प्रतेक पंचायत में 100 सदस्य बनाना लक्ष्य रखा गया है जिसमें युवा का भागीदारी बढ-चढ़ कर हो इसलिए आज सदस्यता अभियान चलाया गया और जिले के प्रखंड से आये हुए सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। बैठक का अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष रविशंकर सिंह जी ने किया ।मुख्य अतिथि युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह दरभंगा/समस्तीपुर प्रभारी धिरज ठाकुर,युवा नेता राजा पासवान,राजीव कुमार,लक्ष्मण कुमार,राकेश राउत,पिंटू सिंह,धनंजय चौधरी,बिहारी दास,रविशंकर चौधरी,डॉ किशोर कुमार,मुकेश राय,बिमलेश पासवान,धर्मेंद्र पासवान,अविनाश कुमार,अर्णव आर्या,धर्मेश दर्शन,पप्पू ठाकुर,सोहन कुमार सुमन,धर्मेंद्र महतो,बेबी देवी,मोहम्मद जिशान सहित कई युवा लोजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।