●लादूसर में आयोजित होगा गुसाईं जी का मेला
झुंझुनू।श्रीगुसाँई जी महाराज धाम लादूसर में विशाल मेला सोमवार 30 सितम्बर को आयोजित होगा।मेले से पूर्व रात्रि को जागरण पश्च्यात प्रातः सवा चार बजे महाआरती के बाद गुसाँई जी महाराज के छप्पन भोग लगाकर विशाल मेले का शुभारम्भ होगा।
मेले के मुख्य दिन सोमवार को दोपहर 3:15 बजे पुरुषों एवं महिलाओं की कुश्ती दंगल प्रतियोगिता होगी।पुरुषों में प्रथम विजेता को आर आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 11000 रुपये द्वितीय स्थान पर रहने वाले को विकास महला ठेकेदार की ओर से 5100 रूपये व तृतीय को 2100 रूपये ग्राम पंचायत की ओर से दिये जायेंगे।वहीं महिलाओं में कुश्ती दंगल के प्रथम विजेता को 5100 रूपये,द्वितीय को 2100 रुपये व तृतीय को 1100 रुपये ग्राम पंचायत की ओर से दिये जायेंगे।उपविजेता प्रत्येक खिलाड़ी को 500 रूपये उपहार स्वरुप दिये जायेंगे।श्रद्धालुओं के लिये गुसाईं भक्त फूलचन्द राहड़ की तरफ से भोजन व्यवस्था की जायेगी।मेले के अवसर पर आर आर हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा।