फ़िरोज़ खान
कोटा 8 अगस्त । अभियान चम्बल बचाओ वृक्ष लगाओ को लेकर आज चम्बल नदी और चंद्रलोई के संगम तट मानस गांव में सघन वृक्षारोपण किया गया । मानस गांव में गुरु मुखानंद आश्रम में भी वृक्षारोपण किया गया । गुरुवार को 12 बजे कार्यक्रम की शुरुआत भाटिया ग्रुप के राम भाटिया के चम्बल तट पर पौधारोपण करने के बाद पौधे लगाने की शुरुआत हुई । पौधारोपण में किसान भाइयो के साथ कोटा से आये नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुधीर गुप्ता, कुन्दन चीता, डॉ एल एन शर्मा,किशोर मदनानी, बीटा स्वामी, मानस गांव के उप सरपंच रमेश नेता, हेमंत झाला,निर्मला आर्य, विजय सिंह मिन्नू, संजय यादव, भीमसिंह कुंतल,आनंद चौरसिया, सुनिलराज, भानु सेन, आएशा खान, रईस भाई, योगगुरु विकास, गिरिराज गुर्जर, बबलू हाड़ा, सम्मिउल्ला खान, उमेन्द्र, सहित मानस गाँव के किसान भी पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद थे ।
कोटा-अभियान चम्बल बचाओ वृक्ष लगाओ-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

Leave a Comment
Leave a Comment