अ.भा. साहित्य परिषद द्वारा साहित्य कारो एवं कलम कारो का सम्मान समारोह समपन्न-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 132

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वाधान में साहित्य सम्मान एवं कलम करो का सम्मान समारोह का आयोजन राजमंदिर सनावद में समपन्न हुआ
इस आयोजन में कवि मनोहर गोस्वामी अपने पिता की स्मृति में उनकी जयंती पर सभी साहित्यकारों कलम कारो को स्मृति चिन्ह प्रदान कीए तथा देर रात तक कवियों ने राष्ट्रीय भक्ति धार्मिक एवं हास्य विषयों पर कवि सम्मेलन देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया
कार्यक्रम में खंडवा जिले के ओकारेश्वर से समाजसेवी एवं पत्रकार ललित दुबे तथा बड़वाह सनावद ख०डवा खरगोन अन्य स्थानों के समाजसेवी एवं कवियों का सम्मान किया
साहित्य सम्मान समारोह स्वर्गीय महंत मोहन भारती गोस्वामी रामायण वाचक साहित्यकार का 9O वा जन्म स्मृति प्रसन्न जयंती पर आयोजित साहित्य सम्मान समारोह एवं काव्य पाठ आयोजन कार्यक्रम के संबंध में मनोहर गौस्वामी सनावद ने बताया कि पिता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में महंत श्री सुरेंद्र गिरी की अध्यक्षता श्री प्रभु जी त्रिवेदी इन्दौर त्रिपुरी शर्मा इन्दौर दीपक दशोरे खरगोन मुख्य अतिथि मैं संपन्न हुआ
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया अतिथि द्वारा कलम कारो एवं साहित्यकारों का प्रशस्ति पत्र शील्ड देकर सम्मान किया गया
विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित प्रभु जी त्रिवेदी ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में जहां नई पीढ़ी बुजुर्गों का माता पिता का सम्मान करना भूल रही है ऐसे बदलते परिवेश में मनोहर गौस्वामी द्घारा आयोजित इन कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी अपने पिता की स्मृति में कलमकार साहित्यकारों का सम्मान और विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन साधुवाद के पात्र हैं ऐसे आयोजनों होते रहना चाहिए कार्यक्रम का संचालन विजय भटोरे ने किया आभार मनोहर गोस्वामी ने व्यक्त किया.

Share This Article
Leave a Comment