ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद ओंकारेश्वर बांध से पांच गेट और खोल दिए गए टोटल 10 गेट से नर्मदा जी का बैक वाटर बढ़ता जा रहा है
खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल के निर्देश पर निकटतम सभी जिम्मेदारों को हाई अलर्ट करते हुए चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं
नर्मदा नदी के मोरटक्का घाट पर प्रशासन मुस्तैद
मोरटक्का
नर्मदा नदी में बांध प्रबंधन द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता हुआ दिखलाई पड़ रहा है आज ओमकारेश्वर के आज फिर पांच गेट खोले जाने से नर्मदा नदी का जल स्तर और अधिक बढ़ जाने की आशंकाएं के चलते हुए जिला प्रशासन यहां काफी सजग रहते हुए मुस्तैद दिखलाई पड़ रहा है एसडीएम ममता खेड़े तहसीलदार मांधाता सहित मांधाता थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार भी लगातार घाटों की निगरानी कर रहे हैं ग्राम पंचायत मोरटक्का माफी के सचिव शेरू वर्मा सहित पटवारी प्रेमलाल भालेराव भी लगातार 2 दिनों से नर्मदा नदी के घाटों पर बैठे हुए दिखलाई पड़ रहा है मोरटक्का पुलिस चौकी प्रभारी शुभम व्यास अल सुबह से नर्मदा नदी के किनारों पर पहुंचकर घाट पर लगी दुकानों को हटवाने में सहयोगी की भूमिका निभाते हुए दिखलाई पड़े ग्रामीणों को नर्मदा नदी के जलस्तर को बढ़ते हुए देखते सावधानी बरतने के निर्देश भी जिला प्रशासन ने जारी किए हैं वहीं कोटवार द्वारा भी ग्राम में मुनादी करवा कर नर्मदा तट पर सावधान रहने के आदेश भी ग्रामीणों के साथ पहुंचा दिया गया