ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले भारी बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है इंदौर इच्छापुर हाईवे बी कुछ ही समय बाद बंद हो जाएगा जिले के समस्त अधिकारी नर्मदा के जल स्तर बढ़ने से पैनी नजर बनाए रखे हैं अंग्रेजों के जमाने का फूल कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल्वे रेल्वे की छोटी लाइन और सड़क ब्रिज मां नर्मदा के उफान के अनेकों बार थपेड़े खाएं हैं किसी भी दिन यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और एक पिलर मोटर ब्रिज का क्षतिग्रस्त हुआ है इंदौर इच्छापुर पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से एक्सीडेंट हो की संभावना कुछ ज्यादा हो गई है
ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले-आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश शर्मा
